राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुत सिंह के नाम पर जालीपा सैन्य छावनी के मुख्य मार्ग का नामकरण, विधायक ने किया लोकार्पण

बाड़मेर के जालीपा सैन्य छावनी (Jalipa Military Cantonment) में महावीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह (Lt Gen Hanut Singh) के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों ने उन्हें याद किया. इसके पश्चात लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह के नाम पर जालीपा सैन्य छावनी के मुख्य मार्ग का नामकरण किया गया.

Lt Gen Hanut Singh, Jalipa Military Cantonment
महावीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह

By

Published : Jun 19, 2021, 11:09 PM IST

बाड़मेर.जालीपा सैन्य छावनी में बोगरा ब्रिगेड की ओर से जिले के जसोल निवासी महावीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जालीपा सैनिक छावनी के मुख्य मार्ग का नाम इस वीर योद्धा के नाम पर रखा गया. इस कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम (Barmer MLA Mevaram Jain) जैन शामिल हुए.

इस मौके पर रावत किशन सिंह जसोल ने लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के कुछ प्रेरणादायक किस्सों का वर्णन किया. इसके बाद जालीपा छावनी के कमाण्डर ब्रिगेडियर सलिल सेठ ने जिले के शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया.

पढ़ें-अलवर: धरने पर बैठे भाजपा विधायक संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी... हाल पूछने पहुंचे मंत्री टीकाराम जूली

उन्होंने बताया कि यह वर्ष 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य पर आगामी महीनों में बोगरा ब्रिगेड की ओर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सहभागिता हेतु बाड़मेर की जनता को आमंत्रित किया जाएगा. इसके पश्चात लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह के नाम पर जालीपा सैन्य छावनी के मुख्य मार्ग का नामकरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details