बाड़मेर.कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य की गहलोत सरकार की ओर से लगाया गया लॉकडाउन से मजदूर वर्ग समेत विभिन्न वर्ग के व्यापारियों को आर्थिक और व्यापारिक मंदी की ओर धकेल रहा है. इससे शराब की दुकानों के संचालक भी अछूते नहीं हैं.
बाड़मेर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न कस्बों के शराब की दुकानों के संचालकों ने बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है. शराब संचालकों ने बताया कि सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 में शराब की दुकानों को प्रातः 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रखने और सरकार की ओर से शराब के ठेकेदारों से निर्धारित न्यूनतम गारंटी वसूलने का प्रावधान तय किया था. लेकिन कोरोना की परिस्थितियों के बीच राज्य सरकार शराब की दुकानों को भी सुबह 11 बजे तक ही खुले रखने की छूट दी है.