राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधवा महिला ने ससुर, जेठ और उसके दोस्तों पर लगाया पति की हत्या व दुष्कर्म का आरोप - widow woman

बाड़मेर के बालोतरा में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक विधवा महिला ने अपने ससुर, जेठ और उसके दोस्तों पर जबरन डरा धमका कर दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

gang rap, widow woman, gang rap with widow woman

By

Published : Aug 1, 2019, 12:03 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).बालोतरा उपखण्ड में एक विधवा ने अपने ही सगे ससुर, जेठ और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं विधवा ने अपने पति की हत्या के भी आरोप इन लोगों पर लगाया है. पचपदरा थाना पुलिस ने मामला दर्जकर पीड़िता का मेडिकल करवाते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर में विधवा महिला ने लगाया अपने ससुर और जेठ पर गैंग रेप का आरोप

विधवा महिला ने अपने बयान में बताया कि उसका जेठ ने उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया. वह शराब का अवैध कार्य करता है और पुलिस से उसकी सांठगांठ है. विधवा ने बताया कि उसका ससुर भी उसके साथ जबरन डरा धमकाकर दुष्कर्म किया है. उसने बताया कि जब उसने इन सारी बातों को अपने पति को बताई तो, उसके पति का जेठ और ससुर से झगड़ा हो गया. जेठ ने उसके पति पर लाठी से वार किया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जेठ और ससुर उसको गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर ले गए. लेकिन अस्पताल में इलाज के लिए नहीं ले गए. उसके बाद उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर : बालोतरा में 2 हुक्का बार संचालक सहित 8 गिरफ्तार

ऐसे में ससुर और जेठ ने हत्या को आत्महत्या बताकर आनन-फानन में पति का दाह संस्कार कर दिया. जबकि उसके समाज में दफन करने की परंपरा है. पूरे परिवार ने हत्या के सबूत मिटा दिए और पुलिस से सांठगांठ कर मामले को शांत करवा दिया. विधवा ने बताया कि उसके थाने में आने से पहले उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म किए.

यह भी पढ़ेंः 'तीन तलाक पीड़िता रोते हुए कहती हैं...अब मिलेगा न्याय'

पचपदरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया है. साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है. मामले की जांच बालोतरा सीओ छुग सिंह सोढा कर रहे है. मामले को लेकर सोढा ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल करवाया जा रहा है. मामले की जांच जारी है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details