बालोतरा (बाड़मेर).बालोतरा उपखण्ड में एक विधवा ने अपने ही सगे ससुर, जेठ और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं विधवा ने अपने पति की हत्या के भी आरोप इन लोगों पर लगाया है. पचपदरा थाना पुलिस ने मामला दर्जकर पीड़िता का मेडिकल करवाते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.
विधवा महिला ने अपने बयान में बताया कि उसका जेठ ने उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया. वह शराब का अवैध कार्य करता है और पुलिस से उसकी सांठगांठ है. विधवा ने बताया कि उसका ससुर भी उसके साथ जबरन डरा धमकाकर दुष्कर्म किया है. उसने बताया कि जब उसने इन सारी बातों को अपने पति को बताई तो, उसके पति का जेठ और ससुर से झगड़ा हो गया. जेठ ने उसके पति पर लाठी से वार किया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जेठ और ससुर उसको गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर ले गए. लेकिन अस्पताल में इलाज के लिए नहीं ले गए. उसके बाद उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर : बालोतरा में 2 हुक्का बार संचालक सहित 8 गिरफ्तार