बाड़मेर.प्रदेश से होकर गुजरने वाले अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर नंदी गोशाला का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है. करीब 10 से अधिक अलग-अलग मशीनों से जगहों को समतल करने के साथ सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.
बाड़मेर शहरवासियों को जल्द मिलेगा आवारा पशुओं से छुटकारा वहीं दो बड़े-बड़े चारा डिपो निर्माणाधीन हैं. यहां नगर परिषद, राज्य सरकार और महाजन संस्थान की मदद से बन रहे इस नंदी गोशाला की मदद के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड की ओर से 25 लाख रुपए के चेक जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को भेंट किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः प्रतिमा लगाने के विरोध में अनशन कर रहे दो युवकों को प्रशासन ने पहुंचाया अस्पताल
नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि नंदी गोशाला का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. अब तक यहां चारों तरफ तारबंदी हो गई है. जमीनों को समतल करने के साथ सड़क निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसले का लोगों ने किया स्वागत...प्रदेश में जश्न का माहौल
नगर परिषद द्वारा जारी किए गए फंड से चारा डिपो निर्माणाधीन कार्य करवाया जाएगा. वहीं नंदी गोशाला में जल्द ही विशाल पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नंदी गोशाला के निर्माण का कार्य करीब एक महीने के पूरा हो जाएगा. इसमें आवारा पशुओं को भी रखा जाएगा.