राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में ACB ने 50 हजार की रिश्वत लेते 2 दलाल पकड़े, ASI से पूछताछ जारी - Rajasthan News

बाड़मेर में दो दलालों को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एसीबी (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को लेकर धोरीमना थाने एसीबी की टीम डेरा डाले हुए हैं. जांच अधिकारी (ASI) एएसआई मगन खान से पिछले कई घंटों से पूछताछ की जा रही है.

barmer news , Rajasthan News
एसीबी की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 28, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 5:08 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना में (ACB) एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दो दलालों को गिरफ्तार किया है. वआरोप है कि जांच कर रहे एएसआई (ASI) ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. जिसके बाद एसीबी की टीम एएसआई से पूछताछ कर रही है. वहीं दो दलालों को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर दिया है. आगे की कार्यवाही जारी है.

एसीबी के अनुसार धोरीमना थाने में दर्ज एक मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर एएसआई मगन खान ने 50 हजार की रिश्वत की मांग की और कहा कि ई मित्र संचालक ताराराम को रिश्वत की राशि दे दी जाए. जिसके बाद परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत की गई. परिवाद के सत्यापन के बाद आज दो दलालों को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.

बाड़मेर में एसीबी की कार्रवाई

पढ़ें.DGGI का बड़ा एक्शन: मिराज समूह पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप...मिले दस्तावेज

दोनों को लेकर धोरीमना थाने एसीबी की टीम डेरा डाले हुए हैं. जांच अधिकारी एएसआई मगन खान से पिछले कई घंटों से पूछताछ की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसीबी भोपाल सिंह लखावत ने कहा कि परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की है.

नाम हटाने की एवज में मांगे 50 हजार

जिसमें परिवादी ने यह परिवाद दिया था कि नाम हटाने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत जांच अधिकारी की मांग कर रहा है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए हमने ई मित्र संचालक ताराराम और उसके साथी बीरबल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही ASI मगन खान से भी पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details