बाड़मेर. जिले के बेथियां गांव के समीप बाड़मेर-जैसलमेर रोड़ पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं तीन बच्चे घायल हो गए. बता दें कि लाडपुरा कोटा निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्य जैसलमेर से स्विफ्ट कार में सवार होकर बाड़मेर की ओर आ रहे थे. इस दौरान बोथिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 5 लोग घायल हो गए.
उधर सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने आशा पत्नी वीरेंद्र प्रकाश जैन और वीरेंद्र प्रकाश पुत्र तेजसिंह जैन को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके तीन बच्चे अमन जैन, चारू जैन और मृगेंद्र जैन घायल हो गए. जिनका इलाज बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में चल रहा है.