राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में जरूरतमंद परिवारों के लिए आगे आईं गृहिणियां, जिला कलेक्टर राहत कोष में सौंपा चेक

कोरोना की इस महामारी की जंग में हर कोई अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग कर रहा है. ऐसे में अब गृहणी महिलाएं भी पीछे नहीं रही. उन्होंने भी आगे आकर अपने स्तर पर 12 हजार 250 रुपये इकट्ठे कर बाड़मेर जिला कलेक्टर को कलेक्टर राहत फंड में लिए सौंपे.

barmer news, rajasthan news, corona virus, women help needy
गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए आगे आई गृहिणी महिलाएं

By

Published : Apr 4, 2020, 7:20 PM IST

बाड़मेर.कोरोना महामारी के इस मुश्किल की दौर में हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार आगे आकर गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए पर सहयोग कर रहा है. बाड़मेर में लगातार भामाशाह के रूप में लोग आगे आ रहे हैं और इस मुश्किल की घड़ी में गरीब परिवारों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बाड़मेर जिले के हिंगलाज नगर इलाके की महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जिसके बाद जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ₹12250 का चेक कलेक्टर राहत फंड के लिए दिया.

पढ़ें-खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन

चेक देने आई महिला जयश्री खत्री ने बताया कि हिंगलाज नगर इलाके में जनसेवा संघ बना हुआ है. इस संघ की महिलाओं ने अपने सामर्थ्य के अनुसार 100-200 लेकर 12250 रुपये इकट्ठा किए हैं. जो जिला कलेक्टर को सौंपे गए. महिलाओं ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में कोई भी गरीब परिवार भूखा ना सोए. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बाड़मेर जिले की महिलाओं से अपील करना चाहूंगी कि इस मुश्किल के वक्त में अपनी सामर्थ्य के अनुसार मदद करनी चाहिए.

पढ़ेंःकर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सरकार लगाए रासुका- मुस्लिम परिषद

उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि महिलाओं के पास हजारों रुपए नहीं होते हैं, लेकिन 100-200 रुपए जुटाकर गरीब परिवारों की मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने थोड़े-थोड़े रुपए जमा कर ₹12250 इकट्ठे किये. ताकि इन पैसों से गरीब जरूरतमंद परिवारों की मदद की जा सके. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने भी महिलाओं की इस पहल की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details