राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हैदराबाद की हैवानियत पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- सरेआम फांसी पर लटकाओ

रालोपा के के संयोजक हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सोमवार को बाड़मेर पहुंचे. जहां उन्होंने हैदराबाद में हुई घटना की निंदा करते हुए हा कि सदन में इस मामले को उठाया जाएगा.

हनुमान बेनीवाल बाड़मेर दौरा,  News of Barmer
हनुमान बेनीवाल ने हैदराबाद में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा

By

Published : Dec 2, 2019, 9:12 PM IST

बाड़मेर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जिले के काश्मीर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए हैदराबाद में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए, उन्होंने कहा कि सदन में इस मामले को उठाया जाएगा और मांग की जाएगी की 2 महीने के अंदर ट्रायल कर आरोपियों को सरेआम फांसी पर लटकाया जाए.

हनुमान बेनीवाल ने हैदराबाद में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा

वहीं उन्होंने कहा कि पिछली बार भी जब बलात्कार की घटनाओं के बाद सदन में फांसी की सजा का बिल लाया गया तो उस समय भी कहा था कि गैंगरेप और गैंगरेप के बाद हत्या की घटना में आरोपी को चौराहे पर फांसी देनी चाहिए. जिस तरह खाड़ी देशों के अंदर दी जाती है.

पढ़ें-बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं पर बोले डिप्टी सीएम सचिन पायलट- निर्भया जैसे कांडों की हो रही पुनरावृत्ति, दोषियों को मिले सख्त से सख्त सजा

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं की हमेशा निंदा करता रहा हूं, अगर हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुझे नहीं लगता कि आजादी होगी हमारे बच्चे भी स्कूल जाते हैं. हमारी बेटियां भी कॉलेज जाती हैं. इन राक्षस रूपी लोगों का इलाज इस देश के अंदर होना जरूरी है.

बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनका इलाज नहीं किया.उन्होंने नासूर पैदा किया है.नासूर को खत्म करने का समय आ गया है बेनीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन तमाम उन नासूर को खत्म करेगा और काननू का राज देश में पुन स्थापित कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details