बाड़मेर.बाड़मेर शहर के व्यवसायी गणेश मेघवाल आत्महत्या मामले में तीसरे दिन भी गतिरोध बना रहा मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजन और समाज के लोग का धरना प्रदर्शन जारी रहा. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को जोधपुर रेंज आईजी ज्योति गोगाई एवं संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा बाड़मेर पहुंचे और परिजनों और समाज के लोगों से मुलाकात कर समझाइश की.
गणेश मेघवाल आत्महत्या मामला: तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव, संभागीय आयुक्त एवं आईजी पहुंचे बाड़मेर, दूसरे दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा - बाड़मेर न्यूज
राजस्थान के बाड़मेर में व्यवसायी गणेश मेघवाल आत्महत्या मामले को लेकर तीसरे दिन बुधवार को भी गतिरोध बना रहा. इस मामले को लेकर जोधपुर रेंज आईजी ज्योति गोगाई एवं संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा बुधवार को बाड़मेर पहुंचे और कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रतिनिधिमंडल के बीच दूसरे दौर की वार्ता हुई लेकिन यह वार्ता भी बेनतीजा रही.
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल की ओर से 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल और प्रशासनिक अधिकारियों की करीब 1 घंटे वार्ता का दौर चला. लेकिन इस वार्ता मे कोई हल नहीं निकल पाया. जिसके चलते तीसरे दिन भी गतिरोध बना रहा.
प्रतिनिधिमंडल के उदाराम मेघवाल ने बताया कि दूसरे दौर की वार्ता काफी सकारात्मक माहौल में हुई कुछ मांगों पर प्रशासन ने सहमति जताई है. लेकिन संभागीय आयुक्त व जोधपुर रेंज आईजी ने शव के अंतिम संस्कार का आग्रह किया है. जिसको लेकर हम समाज के लोगों के साथ बैठकर वार्ता करेंगे और हमारी कमेटी निर्णय करेगी. लेकिन इस बैठक में अभी तक कोई भी सहमति नहीं बन पाई है.
वही संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि परिजनों और समाज के लोगों से बातचीत हुई है. उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा जो भी पीड़ित पक्ष की सरकार की ओर से मदद हो सके कि वह हर संभव मदद की जाएगी. बरहाल तीसरे दिन भी गणेश मेघवाल आत्महत्या मामले को लेकर गतिरोध बना रहा है. वही जिला अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन जारी है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.