राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - fire broke out in the shop due to short circuit

बाड़मेर शहर के जवाहर चौकी स्थित एक दुकान में शनिवार दोपहर बाद शार्ट सर्किट की वजह से अचानक ही आग लग गई, जिसकी वजह से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने पर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. सूचना पर मौके पर पहुंची नगर परिषद की तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बाड़मेर न्यूज  दुकान में लगी आग  दुकान में आग  Store fire  Shop fire  Barmer News  fire broke out in the shop due to short circuit
सारा सामान जलकर राख

By

Published : Mar 20, 2021, 8:27 PM IST

बाड़मेर.कोतवाली थाना अंतर्गत जवाहर चौक स्थित एक दुकान में शनिवार को अचानक ही शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और दुकान से धुआं ही धुआं निकलना शुरू हो गया. उसके बाद आसपास के लोगों की सूचना पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

सारा सामान जलकर राख

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके पर लगी लोगों की भीड़ को हटाया. वहीं 3 फायर बिग्रेड की गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं सूचना मिलने पर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली भी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:उदयपुर: अंबेरी इलाके में चिरवा टनल के समीप ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने बताया कि वार्ड नंबर 6 के पार्षद के द्वारा एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया और मैं खुद भी मौके पर पहुंचा हूं. उन्होंने बताया कि एक रेफ्रिजरेशन की दुकान थी, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया है. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर अब आग पर काबू पा लिया है, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details