बाड़मेर.जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत पारिवारिक रंजिश के चलते हुई मारपीट के मामले में पीड़ित बुजुर्ग महिला ने अपने परिवार सहित बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार, जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत बुजुर्ग महिला और उसके परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पारिवारिक रंजिश के चलते कुछ नामजद लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. परिजनों का आरोप है कि गिड़ा थाने में मामला दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे खफा पीड़ित बुजुर्ग महिला ने अपने परिवार के सहित बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. बुजुर्ग महिला ने बताया कि नामजद व्यक्ति ने उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट की. इस मामले में थाने में रिपोर्ट देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में हमें उन लोगों से खतरा है. ऐसे में हमने एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है.