बाड़मेर. छात्र संगठन ABVP यानि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए ABVP कार्यकर्ताओं पर हमले का विरोध किया. उन्होंने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. स्थानीय महावीर पार्क में ABVP छात्रों ने विरोध जताया.
महावीर पार्क में छात्रों को संबोधित करते हुए ABVP के जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा ने कहा, कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर जेएनयू में हुए हमले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें. शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन और सरकार से मांग करता है, कि शिक्षा के केंद्रों में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए. ABVP ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की.