राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: ABVP का प्रदर्शन, JNU में कार्यकर्ताओं पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग - बाड़मेर जिला मुख्यालय

बाड़मेर में मंगलवार को ABVP ने JNU में ABVP कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और गृहमंत्री अमित शाह के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

ABVP protests in barmer, बाड़मेर में एबीवीपी का प्रदर्शन
बाड़मेर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 7:42 AM IST

बाड़मेर. छात्र संगठन ABVP यानि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए ABVP कार्यकर्ताओं पर हमले का विरोध किया. उन्होंने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. स्थानीय महावीर पार्क में ABVP छात्रों ने विरोध जताया.

बाड़मेर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

महावीर पार्क में छात्रों को संबोधित करते हुए ABVP के जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा ने कहा, कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर जेएनयू में हुए हमले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें. शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन और सरकार से मांग करता है, कि शिक्षा के केंद्रों में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाए. ABVP ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की.

यह भी पढ़ें : सर्दी का सितम: उदयपुर में बूंदाबांदी तो बाड़मेर में छाया घना कोहरा

बाड़मेर-पाली विभाग संगठन मंत्री भवानी शंकर ने कहा, कि वर्तमान में देश के अंदर राष्ट्रवाद की लहर चली है और युवा वर्ग देश हित के कार्यों में हिस्सा ले रहा है. ऐसे में कुछ लोग असामाजिक हरकतें कर युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं पर जल्द रोकथाम की जरूरत है.

जोधपुर प्रांत कार्यसमिति सदस्य प्रवीण सिंह मीठड़ी ने बताया, कि 2 दिन पहले देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में राष्ट्र विरोधी ताकतों ने ABVP के छात्रों और दूसरे स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की और भारत के संविधान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details