बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में जिले में 284 नए पॉजिटिव मरीज सामने आने आए और कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. वही राहत की बात यह है कि 461 मरीज कोरोना से मुक्त हुए जिन्हें डिस्चार्ज किया गया.
बाड़मेर जिले में शनिवार को प्राप्त 2638 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 284 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 2983 हो गई है. राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 565 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 90 मरीज, जिले के विभिन्न 20 कोविड कंसल्टेशन सेंटर में 195 मरीज भर्ती है एवं 105 कोविड मरीज ऑक्सीजन पर है, जिले के निजी अस्पताल में 45 मरीज भर्ती है. 2098 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है.