राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB ने विद्युत विभाग के लाइनमैन और दलाल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप - ACB arrested electrical department lineman

एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते विद्युत विभाग के लाइनमैन और एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी लाइनमैन ने बिजली मीटर पर कार्रवाई ना करने की एवज में यह पैसे मांगे थे.

एसीबी की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई,  ACB takes action against corruption
ACB की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jul 27, 2020, 1:46 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). 20 हजार की रिश्वत लेते विद्युत विभाग के लाइनमैन और दलाल को एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है. एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई परिवादी देवाराम की रिपोर्ट के आधार पर की. परिवाद का आरोप था कि उससे बिजली मीटर पर कार्रवाई ना करने के एवज में लाइनमैन ने पैसे मांगे थे.

दरअसल, सिवाना उपखंड क्षेत्र के देवाराम ने एसीबी में रिपोर्ट दी थी कि वो गांव पादरू में अपना एक सैलून चलाता है. यह दुकान उसने पादरू निवासी महमूद खान से किराए पर ली हुई है. जिसका बिजली बिल भी महमूद खान के नाम से ही आता है. लेकिन बिल वह भरते थे.

ACB की बड़ी कार्रवाई

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया था कि 24 जुलाई की सुबह लाइनमैन किशोर मीणा और कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र सैनी दुकान पर आए ओर का बिजली का मीटर खोलकर ले गए. इसके बाद मीटर पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में नवल किशोर मीणा तकनीकी सहायक ने पैसों की मांग की.

परिवादी के रिपोर्ट की कॉपी

यह भी पढ़ें :भरतपुरः खेल में दबा बंदूक का ट्रीगर...14 साल के बच्चे की मौत

जिसके बाज परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर एसीबी टीम ने 26 जुलाई को जब मामले की जांच की, तो 20 हजार रूपए की मांग करना सही पाया गया. वहीं सोमवार को जोधपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने रिश्वतखोरों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक जाल बुना. परिवादी की मदद से लाइनमैन किशोर मीणा और दलाल को पैसे लेने के लिए बुलाया गया. जैसे ही दोनों पैसे लेने के लिए मौके पर पहुंचे, तो एसीबी ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details