राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: सीएम गहलोत ने टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश

सीएम अशोक गहलोत रविवार को बाड़मेर पहुंचे. जिले के बॉर्डर के गांव में जाकर टिड्डी से परेशान किसानों के हालात की जानकारी ली. साथ ही गहलोत ने राजस्व अधिकारियों और जिला कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से जिले में गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

CM Gehlot in Barmer, बाड़मेर न्यूज
सीएम गहलोत ने किया टिड्डी प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा

By

Published : Dec 30, 2019, 9:43 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को अचानक बाड़मेर पहुंच गए. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर के बॉर्डर के गांव में किसानों से टिड्डी को लेकर उनका दर्द जाना और हालातों की जानकारी ली. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों के साथ बैठक की और वर्तमान हालातों के साथ ही एक बड़ा ऐलान करते हुए तत्काल प्रभाव से बाड़मेर जिले में गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर को निर्देश दिए.

सीएम गहलोत ने किया टिड्डी प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हालात काबू में हैं. लेकिन जबरदस्त तरीके से फसलों को नुकसान हुआ है. सरकार लगातार किसानों की मदद करने के लिए काम कर रही है. वहीं टिड्डी को लेकर केंद्र का टिड्डी विभाग एक तरीके से बंद था. क्योंकि 1994 के बाद इस इलाके में कभी भी टिड्डी नहीं आई. ऐसे में जो उपकरण थे वह भी खराब हो गए थे. लेकिन यह समय राजनीति करने का नहीं है. हम चाहते हैं कि किसानों की हर संभव मदद हो और उन्हें तत्काल मुआवजा मिले. हम केंद्र सरकार से इसी आपदा से निपटने के लिए विशेष पैकेज की मांग कर करेंगे.

पढ़ें- बाड़मेर: सरकारी अस्पताल 'नाहटा' का विधायक ने किया औचक निरीक्षण, कई कार्मिक रहे नदारद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, क्योंकि इस वक्त किसान बहुत ही बुरी आपदा में फंसा हुआ है. ऐसे में दोनों सरकारों का यह कर्तव्य है कि हम किस तरीके से किसान की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें. इसीलिए हम केंद्र सरकार से भी तत्काल मुआवजा और विशेष पैकेज की मांग करने की तैयारी में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details