बाड़मेर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को अचानक बाड़मेर पहुंच गए. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर के बॉर्डर के गांव में किसानों से टिड्डी को लेकर उनका दर्द जाना और हालातों की जानकारी ली. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों के साथ बैठक की और वर्तमान हालातों के साथ ही एक बड़ा ऐलान करते हुए तत्काल प्रभाव से बाड़मेर जिले में गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर को निर्देश दिए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हालात काबू में हैं. लेकिन जबरदस्त तरीके से फसलों को नुकसान हुआ है. सरकार लगातार किसानों की मदद करने के लिए काम कर रही है. वहीं टिड्डी को लेकर केंद्र का टिड्डी विभाग एक तरीके से बंद था. क्योंकि 1994 के बाद इस इलाके में कभी भी टिड्डी नहीं आई. ऐसे में जो उपकरण थे वह भी खराब हो गए थे. लेकिन यह समय राजनीति करने का नहीं है. हम चाहते हैं कि किसानों की हर संभव मदद हो और उन्हें तत्काल मुआवजा मिले. हम केंद्र सरकार से इसी आपदा से निपटने के लिए विशेष पैकेज की मांग कर करेंगे.