राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: चौहटन SDM ने धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की ली बैठक - barmer latest news

दुनियाभर में फैले कोरोना को लेकर सभी अलर्ट हो चुके हैं. बाड़मेर के चौहटन में कोरोना से एहतियात के तौर पर उपखंड अधिकारी ने सभी धार्मिक संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक ने उन्होंने मंदिर और मस्जिदों में भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए निगरानी करने के भी निर्देश दिए.

corona virus update, covid 19, corona update in rajasthan, कोरोना वायरस, कोविड 19
SDM ने धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Mar 20, 2020, 4:19 PM IST

चौहटन (बाड़मेर).उपखंड कार्यालय में कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम को लेकर उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने शुक्रवार को धार्मिक संस्थानों के पदाधिकारियों की बैठक ली. साथ ही सभी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए.

SDM ने धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

इस दौरान श्री डुंगरपुरी मठ सेवा संस्थान, विरात्रा माता धर्मार्थ ट्रस्ट के लोगों सहित अन्य मंदिरों और मस्जिदों से जुड़े समिति के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में एसडीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि दर्शन पूजा और आरती सहित मेला और नमाज आदि में लोगों की भीड़ इकठ्ठी नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इन स्थानों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए और एंटी वायरस से हाथ धुलाई का सिस्टम शुरू किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

उन्होंने कहा की देश मे कोरोना को लेकर गंभीर स्थितियों से बचने के लिए आमजन को जागरूक होकर प्रतिरोध करने की आवश्यकता है. इसके लिए जागरूकता बढ़ाई साथ ही धारा 144 और जनता कर्फ्यू के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details