राजस्थान

rajasthan

स्पेशल रिपोर्ट: बालोतरा में पंचायती राज चुनाव की मतदाता सूची में धांधली, लोग लगा रहे कार्यालयों के चक्कर

By

Published : Jan 7, 2020, 3:34 PM IST

बाड़मेर के बालोतरा में ग्राम पंचायत रामसीन, सांभरा और मंडापुरा में फर्जी मतदाता सूची का मामला सामने आया है. इसको लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे है. प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत चुनाव में विपक्ष को हराने के लिए ऐसा राजनीति किया जा रहा है.

Barmer news, rigged voter list, बालोतरा में फर्जी मतदाता सूची
बालोतरा में पंचायती राज चुनाव की मतदाता सूची में धांधली

बालोतरा (बाड़मेर).पंचायती राज चुनाव में राजनीतिक दबाव के चलते मतदाताओं की सूचियों में धांधली को लेकर ग्रामीणों के विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. गांव में दशकों से निवास कर रहे लोगों के नाम दूसरी ग्राम पंचायत में जोड़ दिए गए हैं. कई ग्राम पंचायतों में ऐसे मतदाताओं के नाम भी शामिल है, जिनके वोट विपक्ष में पड़ने की आशंका से उनके नाम ही कटवा दिए गए है. मतदाता सूचियों में फर्जी नाम जोड़ने और काटने की हुई इस प्रक्रिया के विरोध में ग्रामीण अब प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काटकर वास्तविक मतदाताओं को यथावत रखने की मांग कर रहे हैं.

बालोतरा में पंचायती राज चुनाव की मतदाता सूची में धांधली...

मतदाता सूचियों में संशोधन, नाम परिवर्तन सहित अन्य कार्य जो बीएलओ के जिम्मे थे, उन्हें पता ही नहीं यह गड़बड़ी कहां हुई. यहां तक कि बीएलओ बातचीत में स्वीकार कर रहे हैं कि राजनीतिक दबाव के चलते नाम इधर-उधर हो गए हैं. अब कुछ नहीं हो सकता है, आगामी एमएलए और एमपी चुनाव में ही यह संशोधन होगा. ऐसे में राजनीति दबाव के चलते हुए चुनाव प्रणाली को प्रभावित किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने आस-पास की ग्राम पंचायतों की मतदाताओं सूची जांच की और ग्रामीणों से मिले तो कई बाते सामने आई है.

ग्राम पंचायत रामसीन...

रामसीन ग्राम पंचायत शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां की मतदाता सूची में ऐसे लोगों के नाम जोड़ दिए गए हैं, जो शायद कभी इस गांव को देखा भी नहीं होगा. बालोतरा शहर के अलग-अलग वार्डों के निवासी जिनके नाम ग्राम पंचायत रामसीन में जोड़े गए हैं. गड़बड़ी इस कदर है कि बालोतरा के वार्ड सं. 18 निवासी युसुफ पुत्र गफूर खां, नूरजहां पुत्र युसुफ खां, इमरान खां पुत्र सफी मोहम्मद, फिरोज खां पुत्र मोहम्मद युसुफ, सलीम खां पुत्र युसुफ, युनुस मोहम्मद पुत्र सफी मोहम्मद, वार्ड सं. 14 के शाहरुख खां पुत्र बाबू खां, जाहिर हुसैन पुत्र बाबू खां के नाम पंचायत रामसीन में है. इनका न तो वहां निवास है, ना ही वहां से कोई ताल्लुकात है. इसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी वाले एक धर्म का देश बनाना चाहते हैं : अमीन खान

ग्राम पंचायत सांभरा...

ग्राम पंचायत सांभरा में भी करीब 100 से अधिक बाहरी वोटरों के नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूचियों में जोड़े गए हैं. इनके नाम दूसरी ग्राम पंचायतों और बालोतरा शहर में जुड़े हुए हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा है. हालांकि प्रशासन ने बीएलओ को बुलाकर जांच करवाने और मतदाता सूची सही करने का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उदाहरण के तौर पर ग्राम पंचायत उमरलाई के वार्ड सं. 4 निवासी गिरधारीलाल और उसके भाई रावताराम, खारी नाडी पाटोदी के वार्ड सं. 4 निवासी ज्ञानसिंह, बालोतरा के वार्ड सं. 2 निवासी देवकिशन और वार्ड सं. 43 निवासी मोहम्मद सलीम, नगाणी धतरवालों की ढाणी वार्ड सं. 5 निवासी चेतनसिंह, जगराम की ढाणी (गिड़ा) निवासी मोहनलाल का नाम भी फर्जी तरीके से जोड़ा गया है.

ग्राम पंचायत मंडापुरा...

ग्राम पंचायत मंडापुरा में भी फर्जा मतदाता स्थिति है ग्रम पंचायात रामसीन और सांभर जैसी ही है. करीब 103 मतदाताओं के नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. वहीं यहां के स्थानीय ग्रामीणों के नाम समीपवर्ती पचपदरा में जोड़ दिए गए है. राजनीतिक रसूख के चलते हुए सारे खेल में बीएलओ को दबाव में रखा गया है, जिस बात को यहां की बीएलओ ने स्वीकार भी किया है. उन्होंने कहा कि हो गया होगा, अब वापस चुनाव बाद ही कुछ होगा. इसी तरह मंडापुरा के वार्ड सं. 2, 3 और 5 के करीब 60 मतदाताओं के नाम ग्राम पंचायत पचपदरा में फर्जी तरीके से जोड़े गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details