राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर से UP के 125 श्रमिकों को लेकर बस हुई रवाना

लॉकडाउन की वजह से देशभर में अलग-अलग जगहों पर कई राज्यों के प्रवासी फंसे हुए हैं, जिनकी घर वापसी को लेकर सरकार निरंतर प्रयासरत है. उनकी घर वापसी हो रही है, जिसको लेकर प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि लगातार काम कर रहे हैं.

barmer news  etv bharat news  workers trapped in lockdown  workers trapped in Barmer  migrant laborers of U.P.  bus leaves for migrant laborers
125 श्रमिकों को लेकर बस हुई रवाना

By

Published : May 16, 2020, 8:23 PM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने खाने-पीने की व्यवस्था एवं डिटेल लेकर स्क्रीनिंग के साथ बाड़मेर केंद्रीय बस स्टैंड से बसों में बैठाकर रवाना किया. उत्तर प्रदेश के लोग जब अपने घर जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे तो उनकी खुशी साफ तौर पर झलक रही थी.

125 श्रमिकों को लेकर बस हुई रवाना

लोगों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 महीनों से वे यहां पर फंसे हुए थे, उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन वे अब अपने घर जा रहे हैं, जिसको लेकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है.

यह भी पढ़ेंःसैन समाज का दर्द, कहा- खाने के लाले पड़ गए, हमारी भी दुकान खुलवा दो साहब

इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि प्रवासी लोगों को घर भेजने के लिए हमारी सरकार काफी गंभीर है. इसके चलते शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर और गोरखपुर के मजदूरों को बसों के माध्यम से जोधपुर भेजा जा रहा है. वहां से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इन मजदूरों को शुभकामनाएं देने के लिए आए हैं. क्योंकि ये मजदूर पिछले कई दिनों से यहां पर परेशान हो रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details