राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बॉर्डर से BSF और पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर से बीएसएफ और पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. शनिवार को पूछताछ के बाद संदिग्ध को छोड़ दिया गया है.

Pakistan intelligence agency ISI,  A suspect in custody
संदिग्ध को पूछताछ के बाद छोड़ा

By

Published : Oct 24, 2020, 5:23 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के पाकिस्तान से लगती बॉर्डर सीमा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को तस्करी का लालच देकर भारत से जुड़ी जानकारी प्राप्त करती है. शुक्रवार देर रात सीमा सुरक्षा बल और बाड़मेर पुलिस ने भी जड़ा थाना अंतर्गत जेसीबी ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. ड्राइवर पर आरोप है कि शख्स पाकिस्तान से लगातार बातचीत कर रहा है.

संदिग्ध को पूछताछ के बाद छोड़ा

बाड़मेर पुलिस के कार्यवाहक अतिरिक्त अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह आडा का कहना है कि सीमा सुरक्षा बल के कहने पर एक संदिग्ध से पूछताछ के लिए अपने पास लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल से पाकिस्तान के दो नंबरों पर लगातार बातचीत हो रही थी, जिसके चलते उस पर संदेह गहराता जा रहा था. पूछताछ में संदिग्ध ने बताया कि उसके रिश्तेदार सीमा के उस पास रहते हैं, उससे वह लगातार बातचीत कर रहा है. फिलहाल, पूछताछ के बाद संदिग्ध को छोड़ दिया गया है.

पढ़ें-बाड़मेर में CID-CB और ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का संदिग्ध जासूस पकड़ा

गौरतलब है कि पिछले 1 साल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लगातार बाड़मेर और जैसलमेर में गरीब और पुरानी तस्करों को फिर से सक्रिय कर जासूसी कराने का काम कर रही है. पहले भी नकली नोटों और हेरोइन के साथ कई तस्कर बॉर्डर के इलाके से गिरफ्तार हुए हैं. अब 2 दिन पहले ही एटीएस ने बॉर्डर के इलाके से एक संदिग्ध को उठाया था, जिससे जयपुर में लगातार पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details