राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः भाई ने बहन के विवाह में दहेज प्रथा का किया बहिष्कार.. मायलावास गांव को एंबुलेंस की भेंट

बाड़मेर के सिवाना में युवा भामाशाह ने एक अनूठी पहल की है. जहां एक भाई ने अपनी बहन की शादी में दहेज प्रथा का बहिष्कार करते हुए मायलावास गांव को एंबुलेंस भेंट की है. जिससे उस गांव के बीमार लोग अस्पताल समय पर पहुंच सके और उन्हे समय पर इलाज मिले.

बाड़मेर के शादी में एंबुलेंस भेंट, Ambulance gift at Barmer wedding
मायलावास गांव को एंबुलेंस की भेंट

By

Published : Dec 12, 2020, 10:41 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र के मायलावास गांव के युवा भामाशाह, समाजसेवी लाल सिंह और जोरावर सिंह राजपुरोहित ने एक अनूठी पहल की है. जहां भाइयों ने अपनी छोटी बहन की शादी में दहेज का बहिष्कार करते हुए अपने स्वर्गीय पिता शिवनाथ सिंह की स्मृति में मायलावास गांव को एम्बुलेंस भेंट की है.

भामाशाह ने बताया कि यह एम्बुलेंस मायलावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खड़ी रहेगी. आपातकाल में कोई भी इसका उपयोग कर सकते है. भामाशाह की अनूठी पहल पर ग्रामीणों सहित सिवाना प्रधान और मायलावास सरपंच ने साफा और माला पहनाकर बहुमान किया गया.

पढे़ं-राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया

शनिवार को आयोजित समारोह में सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित, सिवाना तहसीलदार बाबु सिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में भामाशाह द्वारा एम्बुलेंस के दस्तावेज भेंट कर ग्रामीणों सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details