राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉ. अंबेडकर की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदाताओं में दिखा उत्साह

भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सरहदी बाड़मेर में विभिन्न संगठनों की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिले के राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में किया गया.

Ambedkar Jayanti in Barmer, Blood Donation Camp in Barmer
डॉ. अंबेडकर की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Apr 10, 2021, 2:16 PM IST

बाड़मेर. भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सरहदी बाड़मेर में विभिन्न संगठनों की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिले के राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में किया गया. वहीं रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ब्लड बैंक के आगे युवाओं की लंबी कतारें लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.

डॉ. अंबेडकर की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन

दरअसल सरहदी बाड़मेर में भारतरत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर समारोह समिति सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक समेत कई गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में शिरकत की और रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की.

पढ़ें-शराबबंदी के लिए अनोखा मतदान- जो काम CM गहलोत नहीं कर पाए, वो थानेटा के ग्रामीणों ने किया, अब नहीं खुलेंगे बोतलों के 'ढक्कन'

आयोजन समिति के अबरार मोहम्मद ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर समारोह समिति, नगर परिषद बाड़मेर, श्मशान विकास समिति, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी, अणुव्रत समिति, साथी रक्तदाता समूह, आम मुस्लिम समाज बाड़मेर, मालाणी रक्तदाता समूह, हेमसिद्ध डोनर क्लब, अखिल भारतीय रैगर महासभा, भीम आर्मी, मजलिस-ए-हिंद कमेटी, लायंस क्लब बाड़मेर, लायंस क्लब मालाणी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर एवं सर्वधर्म समाज द्वारा बाड़मेर की राजकीय चिकित्सालय में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस रक्तदान में करीब 150 रक्तवीरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और भी रक्तदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि महिलाएं युवक युक्तियां बढ़-चढ़कर इस रक्तदान शिविर में भाग ले रहे हैं. इन में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details