बाड़मेर.राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने पूरी तरीके से मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी सोशल मीडिया के साथ-साथ अब सड़कों पर उतर कर अशोक गहलोत सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी गुरुवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सड़कों पर नजर आए.
पूर्व सांसद ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना इस दौरान उन्होंने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस समय 1 महीने तक किसी से नहीं मिलेंगे, तो सरकार कैसे चलेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले पौने दो साल से आम आदमी के साथ ही किसानों का बहुत बुरा हाल है. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है.
पढ़ें-जालोर में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस पर साधा निशाना
कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक के कार्यकाल में पूरी तरह विफल साबित हुई है. कांग्रेस सरकार में किसान तो दुखी है ही इसके साथ ही आम आदमी भी दुखी है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह मैं जानता हूं क्योंकि मैं भी कांग्रेस में रहा हूं. इनमें आपस में कोई तालमेल नहीं है. कांग्रेस नेता आपस में लड़ रहे हैं और होटलों में रहते हैं और इसका खामियाजा राजस्थान की जनता भुगत रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली की बढ़ी दरों एवं किसान कर्ज माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश भर में हल्ला बोल कार्यक्रम चला रही है. इसी के तहत गुरुवार को बाड़मेर में भी भाजपा ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.