बाड़मेर.देशभर के गुरुद्वारों में बुधवार को सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने गुरुद्वारे साहिब में अरदास की. सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के गुरु पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
जहां बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की रेलम पेल लगी नजर आई, यहां सिख, पंजाबी और सिंधी समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने मत्था टेक कर खुशहाली की कामना की.