बाड़मेर.शहर के तकरीबन दो हजार बेसहारा पशुओं को नंदी गौशाला में शिफ्ट किया गया है. इन बेजुबान पशुओं के चारे-पानी की व्यवस्था में सहयोग के लिए विधायक मेवाराम जैन ने मुहिम चला रखी है. जिसमें भामाशाह बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं.
बेसहारा पशुओं के चारे-पानी को लेकर विधायक की मुहिम विधायक जैन की इस मुहिम में अबतक कई भामाशाह जुड़ चुके हैं जिन्होंने आगे आकर अब तक 50 लाख रुपये की घोषणा यानी तकरीबन 200 चारे की गाड़ियों की व्यवस्था की है. विधायक ने भामाशाह से अपील करते हुए कहा कि इस मुहिम का हिस्सा बनें और नंदी गौशाला में चारे पानी की व्यवस्था में सहयोग करने के लिए आगे आएं.
जैन ने बताया कि बेसहारा पशुओं के चारे-पानी की व्यवस्था में सहयोग करने को लेकर एक मुहिम चलाई गई है. ताकि कोविड-19 के संकट में बेसहारा पशुओं को कोई कमी ना रहे.
उन्होंने बताया कि आज भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने आगे आकर नंदी गौशाला में सहयोग करते हुए 2 लाख और बांद्ररा गांव के पूर्व सरपंच खान मोहम्मद ने 1 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक आज सुपुर्द किया है.
भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने बताया कि कोविड-19 के संकट में विधायक मेवाराम जैन ने नंदी गौशाला में बेसहारा पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था को लेकर एक मुहिम चला रखी है. भामाशाह से अपील की है कि इस पुनीत कार्य में जितना हो सके आगे आकर मदद करें.
पढ़ें:बाड़मेरः पटवारी ने गांव को लिया गोद, कहा- गांव में किसी को नहीं रहने दूंगा भूखा
बता दें कि इससे पहले भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने पूरे शहर के साथ कई अन्य जिलों में भी सैनिटाइज का छिड़काव करवाया था अब उन्होंने आगे आकर नंदी गौशाला में सहायता राशि का चेक विधायक मेवाराम जैन को सुपुर्द किया है.