राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ेमरः महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में भजन और गीत प्रतियोगिता का आयोजन

बाड़मेर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर भजन एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री बी डी कल्ला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने की अपील की.

बाड़मेर न्यूज, barmer news

By

Published : Sep 18, 2019, 7:29 PM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय और भगवान महावीर टाउन हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में भजन एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बी डी कल्ला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें, उनके विचारों से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता कायम रखने की प्रभावी प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया. गांधी जी ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने के साथ सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया है. उन्होंने नैतिकता एवं चरित्र निर्माण को मौजूदा समय में महत्ती आवश्यकता बताते हुए विद्यार्थियों से गांधी साहित्य का अध्ययन करने उसको जीवन में उतारने की बात कही.

इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सादा जीवन उच्च विचार जियो और जीने दो के संदेश के साथ अन्य विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए नई पीढ़ी प्रयास करें. इस प्रतियोगिता में कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और महात्मा गांधी के प्रिय भजनों गीतों को गया और नृत्य की प्रस्तुतियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details