बाड़मेर. कई कार्यक्रमों में वक्ता मंच से नेताओं के सामने अपनी मांगें रखते नजर आते हैं. उनमें से अधिकतर मांगें भाषण का हिस्सा बन कर रह जाती है. न तो उन पर प्रतिक्रिया दी जाती है और न ही कोई ठोस कदम उठाया जाता है. हालांकि बाड़मेर से एक मामला सामने आया है, जहां एक स्कूली छात्रा ने अपनी स्पीच में विद्यालय में 5 कमरों की आवश्यकता जताई और कार्यक्रम में मौजूद विधायक अपना भाषण देने आए, तो हाथों-हाथ कमरों के निर्माण की घोषणा कर दी.
दरअसल, बाड़मेर के सबसे बड़े राजकीय बालिका विद्यालय में कई योजनाओं का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक छात्रा मंच पर भाषण देने आई. उसने विद्यार्थियों की पीड़ा बताते हुए कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है, लेकिन कमरे कम हैं. 5 कमरों की और आवश्यकता है. इसके बाद जब कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन अपना भाषण देने आए, तो उन्होंने सबसे पहले 5 कमरों की घोषणा की. जैन ने कहा कि तीन कमरे यहां बैठे भामाशाह दे रहे हैं और दो कमरे मैं अपने कोटे से दे रहा हूं. इसके अलावा भी अगर विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए कुछ चाहिए, तो बताओ मैं देने के लिए तैयार हूं.