सिणधरी (बाड़मेर). जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाइवे पर नाकोड़ा गोलाई के पास शनिवार सुबह मिनी ट्रक और निजी बस की भिड़ंत हो (Bus and Truck Collision in Sindhari) गई. हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार एक यात्री की दबने से मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे के बाद मेगा हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया.
बाड़मेर में निजी बस और मिनी ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत, 6 घायल - Rajasthan Hindi News
बाड़मेर जिले में शनिवार सुबह निजी बस और मिनी ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद बस पलट गई. बस के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह निजी बस जयपुर से सांचोर जा रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर नाकोड़ा गोलाई के पास मिनी ट्रक ओर बस में भिड़ंत हो गई. निजी बस में एक यात्री की मौत (One Dead in Barmer Road accident) हुई है जबकि 5-6 यात्री घायल हो गए. घायलों को सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस हादसे के बाद मेगा हाईवे पर लगे लंबे जाम को खुलवाने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें.Udaipur Road Accident: कंटेनर की चपेट में आने से दंपती की मौत