राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः साउथ-वेस्ट माइनिंग कंपनी में स्थाई रोजगार देने की मांग को लेकर कलेक्टर  को सौंपा ज्ञापन - people submitted memorandum

बाड़मेर में साउथ वेस्ट माइनिंग कंपनी में स्थाई रोजगार देने की मांग को लेकर लोगों ने जिला कलेक्टर  हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. वहीं युवाओं को स्थाई रोजगार दिलवाने सहित कई मुख्य मांगों पर सहमति दिलवाने की मांग की.

लोगों ने सौंपा ज्ञापन,people submitted memorandum

By

Published : Sep 14, 2019, 8:44 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय से करीबन 15 से 20 किलोमीटर दूर स्थित कपूरडी जालीपा गांव के लिग्नाइट खान क्षेत्र से प्रभावित लोगों ने शानिवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. वही कहा कि स्थानीय लोगों को योग्यता के अनुसार स्थाई रोजगार और अन्य मांगों की सहमति दिलवाने की मांग की.

स्थाई रोजगार देने की मांग को लेकर लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी दी. ज्ञापन में बताया माइंस फेंसिंग क्षेत्र में आए हुए रहवासियों ढाणियों के प्रत्येक सदस्यों को स्थाई रोजगार नहीं देने तक ढाणी खाली नहीं करवाई जाए. साथ ही लैंड लूजर को स्थाई चिकित्सा सेवा बुजुर्गों महिलाओं को स्थाई पेंशन देने और माइंस क्षेत्र की सरकारी स्कूल को पुनः अपने स्थान पर स्थापित करवाने की मांग की, जो वर्तमान में कंपनी के दबाव से 5 किलोमीटर दूर दूसरे स्कूल में अस्थाई रखी गई है.

पढ़ें- प्रतापगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी, नदी-नाले ऊफान पर

वहीं वन्य विभाग को बिना सूचना मृत वन्यजीवों के अवशेष मिटाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित किसानों को सीएसआर फंड से रोड लाइट पानी चिकित्सा एवं शिक्षा को लिखित सहमति दिलवाने की मांग की.जालीपा कपूरी भूमि अवाप्ति किसान संघर्ष समिति के लोगों ने बताया कि जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके हितों को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details