बाड़मेर. जिला मुख्यालय से करीबन 15 से 20 किलोमीटर दूर स्थित कपूरडी जालीपा गांव के लिग्नाइट खान क्षेत्र से प्रभावित लोगों ने शानिवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. वही कहा कि स्थानीय लोगों को योग्यता के अनुसार स्थाई रोजगार और अन्य मांगों की सहमति दिलवाने की मांग की.
वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी दी. ज्ञापन में बताया माइंस फेंसिंग क्षेत्र में आए हुए रहवासियों ढाणियों के प्रत्येक सदस्यों को स्थाई रोजगार नहीं देने तक ढाणी खाली नहीं करवाई जाए. साथ ही लैंड लूजर को स्थाई चिकित्सा सेवा बुजुर्गों महिलाओं को स्थाई पेंशन देने और माइंस क्षेत्र की सरकारी स्कूल को पुनः अपने स्थान पर स्थापित करवाने की मांग की, जो वर्तमान में कंपनी के दबाव से 5 किलोमीटर दूर दूसरे स्कूल में अस्थाई रखी गई है.