राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोविड-19 टीकाकरण का आगाज, पहला PMO, दूसरा CMHO को लगा टीका

करीबन 10 महीनों से कोरोना से जूझ रहे देशवासियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबकास्टिंग के जरिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान का आगाज किया. राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आगाज बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की उपस्थिति में किया गया.

barmer corona vaccination , barmer pmo chmo gets covid vaccine
बाड़मेर में कोविड-19 टीकाकरण का आगाज...

By

Published : Jan 16, 2021, 2:04 PM IST

बाड़मेर.करीबन 10 महीनों से कोरोना से जूझ रहे देशवासियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबकास्टिंग के जरिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान का आगाज किया. राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आगाज बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मसूरिया की उपस्थिति में किया गया.

टीकाकरण अभियान का आगाज बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की मौजूदगी में हुआ...

कोविड का पहला टीका बाड़मेर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया को लगाया गया. दूसरा सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने लगाया. बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. जिले में जिला अस्पताल बायतु और बालोतरा में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर 100-100 प्रतिदिन टीके लगाए जाएंगे.

पढ़ें:कोरोना के 'अंत' का टीकाकरणः डूंगरपुर CMHO को लगा पहला टीका, पहले दिन 400 चिकित्साकर्मियों को लगेगी वैक्सीन

उन्होंने कहा कि करीबन पिछले 10 महीनों से कोविड-19 महामारी के दौरान जिस दौर से सभी गुजरे हैं, ऐसे में आज बेहद ऐतिहासिक पल है. बाड़मेर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है, लेकिन अभी भी कोविड-19 को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें. पहला टीका लगाने वाले प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि आमजन में दूर करने के लिए पहला टीका लगवाया है. सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि टीकाकरण में भाग लेने वालों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है. साथ ही, उन्होंने टीकाकरण को लेकर पूरी प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details