बाड़मेर.करीबन 10 महीनों से कोरोना से जूझ रहे देशवासियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबकास्टिंग के जरिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान का आगाज किया. राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आगाज बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मसूरिया की उपस्थिति में किया गया.
कोविड का पहला टीका बाड़मेर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया को लगाया गया. दूसरा सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने लगाया. बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. जिले में जिला अस्पताल बायतु और बालोतरा में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर 100-100 प्रतिदिन टीके लगाए जाएंगे.