बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा उपखंड में बिठुजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीईटीपी प्लांट से हानिकरक स्लज को देर रात दीवार तोड़ बाहर फैला दिया गया.
गौरतलब है कि बिठुजा में बार बार प्रदूषित पानी और स्लज के निस्तारण में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हर बार उनकी गलतियों पर पर्दा डालते नजर आ रहे है. बता दें कि बिठुजा में प्रदुषण नियंत्रण के दावे फेल होते नजर आ रहे है. सीईटीपी ट्रस्ट ने प्लांट की दीवार को तोड़कर बड़ी मात्रा में प्रदूषित स्लज को बाहर फैला दी. उसके बाद फैली स्लज को मिट्टी में दबाई गई. दोपहर को मीडिया और लोगों की सूचना पर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अमित जूयोल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. वहीं क्षेत्रीय अधिकारी ने मौके पर मौजूद ट्रस्ट के पदाधिकारियों को फटकार लगाई.