राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - बाड़मेर सड़क हादसा

बाड़मेर जिले में देर रात को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

barmer accident, बाड़मेर सड़क हादसा

By

Published : Sep 16, 2019, 5:32 PM IST

बाड़मेर. जिले के उत्तरतलाई इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

जिले के उत्तरलाई सड़क मार्ग पर देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे जोधपुर रेफर किया. लेकिन बीच रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया. जिसका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. सोमवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें:घबराने की जरूरत नहीं, यह असम-बिहार जैसी बाढ़ नहीं : गहलोत

मृतक के चाचा जोगाराम ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि मेरा भतीजा विजय कुमार पुत्र लूणाराम जाति माली निवासी बाड़मेर देर रात बाइक पर सवार होकर जा रहा था. इस दौरान उत्तरलाई सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसे जिला अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद रेफर के दौरान उसकी मौत ही गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details