राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण के 26 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बाड़मेर के आरजीटी थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में 26 दिन बीतने के बावजूद पुलिस उसका सुराग नहीं लगा सकी है. इस पर परिजनों ने कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है. पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

26 days after the kidnapping of the minor, the police is still empty
नाबालिग के अपहरण के 26 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

By

Published : Sep 16, 2020, 6:40 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर जिले के आरजीटी थाना अंतर्गत एक गांव मे नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में 26 दिन बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. इसे परिजनों का बुरा हाल है. उन्होंने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह आडा को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

नाबालिग के अपहरण के 26 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

आरजीटी थाना अंतर्गत एक गांव में गत 21 अगस्त को घर में सो रही नाबालिग बालिका को अज्ञात लोग उठा ले गए थे. मामले में 26 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है. इसकी वजह से परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. परेशान परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह आडा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें:आर्मी मैन बनकर पुलिसकर्मी से की ठगी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीड़ित पिता ने बताया कि 21 अगस्त को घर में सो रही उसकी 16 वर्षीय बेटी को उसी गांव का एक नामजद युवक गाड़ी में उठाकर ले गया. इस पूरी वारदात को अंजाम देने में आरोपी की बहन भी शामिल है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आरजीटी थाने में मामला भी दर्ज है लेकिन 26 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. बालिका के बारे में अबतक कोई सुराग भी नहीं लग सका है.

पीड़ित पिता ने बताया कि आज जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यवाहक एसपी पुष्पेंद्र सिंह आड़ा को ज्ञापन सौंपकर मामले का खुलासा कर बेटी को दस्तयाब करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. एसपा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पुलिस कार्रवाई करेगी.

कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि आरजीटी थाने क्षेत्र के एक गांव निवासी ने परिवाद पेश कर बताया है कि गत 21 अगस्त को उनकी नाबालिग बेटी का घर से अपहरण कर लिया गया है. इस पूरे मामले की जांच गुडामालानी सीओ कर रहे हैं. जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर नाबालिग को दस्तयाब किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details