राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के दौरान औद्योगिक इकाइयों से श्रमिकों को बाहर भेजने पर मालिकों पर होगी कार्रवाई - barmer news

बाड़मेर के बालोतरा में लॉक डाउन की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों से मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. बालोतरा पुलिस नाके पर पहुंचे मजदूरों ने वंहा मौजूद पुलिस के जवानों को आप बीती सुनाई तो उसकी जानकारी उपखण्ड अधिकारी को दी गई. उपखण्ड अधिकारी ने तुरंत उन सभी की जांच करवाते हुए वापस औद्योगिक इकाई में छोड़ते हुए इकाई मालिक को पाबंद किया है.

barmer news, rajasthan news , corona virus news, औद्योगिक इकाइयों से मजदूर, कोरोना वायरस से बचाव, बालोतरा में कोरोना वायरस, बाड़मेर में कोरोना वायरस
इकाई मालिक को पाबंद किया

By

Published : Mar 26, 2020, 10:32 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु केंद्र सरकार द्वारा 21 दिन की लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही लोग अपने अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो जंहा हैं वहां रहें. आगामी लॉक डाउन की अवधि तक बाहर न निकले. ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कामयाब हो सकें. वहीं बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों से मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है.

श्रमिकों को बाहर भेजने पर मालिकों पर होगी कार्रवाई

बालोतरा पुलिस नाके पर पहुंचे मजदूरों ने वहां मौजूद पुलिस के जवानों को आपबीती सुनाई तो उसकी जानकारी उपखण्ड अधिकारी को दी गई. उपखण्ड अधिकारी ने तुरंत उन सभी की जांच करवाते हुए वापस औद्योगिक इकाई में छोड़ते हुए इकाई मालिक को पाबंद किया है.

पढ़ेंःCOVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल

बता दें कि बालोतरा में बिठुजा, जसोल औद्योगिक क्षेत्र स्थापित है, यंहा पर बाड़मेर के अलावा अन्य जिलों और राज्य के बड़ी संख्या में श्रमिक कार्य कर रहे हैं. जिनके लिए ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है. उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार सभी इकाई मालिकों को आदेश जारी कर औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों को इकाई से बाहर नहीं निकलने के साथ ही उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था इकाई मालिक द्वारा करने की बात कही है.

सभी इकाई मालिकों को पाबंद करते हुए उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने कहा है कि सभी श्रमिकों की व्यवस्था की जिम्मेदारी इकाई मालिक हैं. यदि कोई भी औद्योगिक इकाई मालिक आदेश के विरूद्ध जाता है और किसी भी मजदूर को इकाई से बाहर निकाल दिया गया, तो संबंधित इकाई मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर बालोतरा, जसोल, बलोतरा सीईटीपी को आदेश जारी कर औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details