राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में भागीदारों की प्रताड़ना से आहत युवक ने की खुदकुशी, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Barmer Police News

बाड़मेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने युवक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद की है. उधर, कोतवाली थाना पुलिस सुसाइड नोट और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भागीदार से आहत युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

बाड़मेर सुसाइड न्यूज, Barmer Suicide News

By

Published : Nov 9, 2019, 7:51 PM IST

बाड़मेर.शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत दान जी की होदी इलाके के निवासी एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि युवक इंदिरा कॉलोनी स्थित अपनी बहन के घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.

साथियों की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार मृतक युवक मानाराम पुत्र हरचंद राम ठेकेदारी का काम करता था और ठेकेदारी के काम में अपने साथियों व सहयोगियों से प्रताड़ित था. बता दें कि इस बात का जिक्र युवक ने अपने सुसाइड नोट में किया है. वहीं, घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढे़ं- नागौर में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर VIRAL, तार चोरी का लगा रहे आरोप

वहीं, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. उधर, मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली थाना के एसआई भुट्टा राम ने बताया कि मानारान पुत्र हरचंद राम निवासी दान जी की होदी ने शनिवार को अपनी बहन के घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. भुट्टा राम ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक ने 5 लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details