राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer Viral Video: एक महिला को दो महिलाओं ने पीटा, जेसीबी चढ़ाने की कोशिश

बाड़मेर (Barmer) का एक Video सोशल मीडिया (Video On Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला पर दो महिलाएं ताबड़तोड़ वार कर रही हैं. डंडों और हाथों से लगातार महिला को पीटा जा रहा है. महिलाओं में खूब गुत्थम गुत्थी हो रही है. इस वीडियो क्लिप में अगल बगल कई लोग भी जुटे दिख रहे हैं. इस वायरल वीडियो की Etv Bharat पुष्टि नहीं करता है.

Barmer Viral Video
एक महिला को दो महिलाओं ने मिलकर बेरहमी से पीटा

By

Published : Nov 18, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 10:26 PM IST

बाड़मेर: बाड़मेर(Barmer) जिले के बायतु कस्बे का ये वीडियो (Viral Video) बताया जा रहा है. हाथापाई की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video Of Barmer) में दो महिलायें मिलकर एक महिला को निशाना बना रही है. वहीं विवाद में महिला पर जेसीबी भी चढ़ाने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की एफ आई आर दर्ज कर दी है साथ ही जांच शुरू कर दी है.

बचाने की गुहार लगाती रही पीड़ित

Viral Video में दिख रहा है कि जमीन पर लिटाकर दो महिलाएं एक महिला पर लगातार हमले (woman Attacked) कर रही हैं. एक महिला दूसरी को जमीन पर लिटा कर पीट रही है तो दूसरी डंडे बरसा रही हैं और लात से भी चला रही हैं. इस बीच पीड़ित चीखती चिल्लाती भी देखी और सुनी जा सकती है. वीडियो (Barmer Viral Video) की शुरुआत में एक जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) लोगों को परेशान करता दिख रहा है. साफ नजर आ रहा है कि कैसे वो मशीन को आगे पीछे भगा रहा है. इसके बाद एक महिला दौड़ती भागती नजर आ रही है. आसपास लोगों की ठीक ठाक भीड़ भी दिख रही है.

Barmer Viral Video

पढ़ें-Viral Video: अलवर में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा-काटे बाल, जानें क्यों?

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने इसे जमीनी विवाद (Land Dispute) का नतीजा करार दिया है. उसके मुताबिक दो पक्षों में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मामला कब्जे को लेकर है. एक पक्ष जब अपना कब्जा जमाने वहां पहुंचा तो दूसरे ने जमीन को बचाने में अपनी जुगत लगाई. इसी दौरान वहां महिलाओं की आपसी झड़प (Women Fight) पेश आई.

Last Updated : Nov 18, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details