राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: 65 साल के बुजुर्ग ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की - barmer news

बाड़मेर के सिवाना में 65 साल के बुजुर्ग ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त खंगाराराम के रूप में हुई है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है.

old man commit suicide in barmer,  barmer news
बाड़मेर: 65 साल के बुजुर्ग ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की

By

Published : Mar 2, 2021, 12:48 AM IST

सिवाना (बाड़मेर).मोकलसर कस्बे की पुलिस चौकी के सामने स्थित रेल लाइन पर एक बुजुर्ग ने मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. मृतक खंगाराराम सैला गांव का रहने वाला है. मृतक की उम्र तकरीबन 65 साल बताई जा रही है. रेल के आगे कूदने से खंगाराराम का सिर, हाथ कट गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर का पति पुलिस हिरासत में

इस रेलवे लाइन पर पिछले 2 साल में चार लोग आत्महत्या कर चुके हैं. सोमवार को हुई सुसाइड की यह घटना भी पहले के सुसाइड की तरह ही है. जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे मोकलसर से जालोर की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूद कर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मोकलसर चौकी प्रभारी प्रहलाद राम और कांस्टेबल धनाराम सऊ मौके पर पहुंचे. मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई.

पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी में रखवा दिया है. अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details