बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से आक्रामक रूप ले रही है. बाड़मेर जिले में भी कोरोना संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में बाड़मेर जिले में 333 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है जो अपने आप में अब तक का रिकॉर्ड केस है. इससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 997 पर पहुंच गई है. वहीं एक संक्रमित की मौत भी दर्ज की गई है. इससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 91 पर पहुंच गया है.
बाड़मेर में कोरोना का विस्फोट, 333 नए केस आये सामने, 1 कोरोना संक्रमित की मौत
बाड़मेर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में बाड़मेर जिले में 333 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है जो अपने आप में अब तक का रिकॉर्ड केस है.
हालांकि गुरुवार को 34 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करने में जुटा हुआ है, लेकिन जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा है, संसाधन कभी भी सीमित हो सकते हैं. हालांकि फिलहाल बाड़मेर की स्थितियां नियंत्रण में हैं. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सत्ताराम भाखर ने बताया कि कोरोना संक्रमण पिछले साल की अपेक्षा अधिक तेजी से फ़ैल रहा है और इसमें स्ट्रेन अब सीधे फेफड़ों पर असर कर रहा है. डॉ. भाखर के अनुसार गुरुवार को 1856 लोगो की जांच रिपोर्ट में 333 नए संक्रमित मिले हैं.
इससे जिले के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर लगभग एक हज़ार के करीब पहुंच गया है. डॉ. भाखर ने बताया कि पिछले वर्ष शहरी क्षेत्रों में कोरोना का अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा था लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है जो काफी चिंताजनक है. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भाखर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अनुशासन पखवाड़े का पालन करने के साथ कोरोना गाइडलाइन की भी पालना करें. स्वयं मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की कड़ाई से पालना करे और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें.