राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा: घर में घुसकर स्प्रे से किया बेहोश, गहने और 3 लाख नकद लूटकर फरार हुए आरोपी - 3 लाख की लूट बाड़मेर

बालोतरा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शहर में बदमाशों ने फिर एक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घर में घुसकर स्प्रे से महिलाओं को बेहोश कर बदमाश गहने और 3 लाख नकद लूटकर फरार हो गए.

cash looted in Balotra, 3 लाख की लूट बाड़मेर
बालोतरा में 3 लाख की चोरी

By

Published : Jan 5, 2020, 2:22 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके शास्त्री चौक में लूट की बड़ी वारदात हुई है. यहां अलसुबह 3 बजे, 3 लुटेरे मकान के ऊपरी रास्ते से होते हुए घर में प्रवेश कर गए. कदमों की आवाज सुनकर नीचे के कमरे में सो रही राधादेवी उम्र (82) जागीं और उन्होनें हल्ला शुरू किया. इस पर बदमाशों ने उनके मुंह पर तीन-चार वार किए, जिस पर मुंह से खून बहने लगा. इसकी आवाज सुनकर उसकी बेटी ज्योति गोस्वामी जागी तो बदमाशों ने दोनों पर स्प्रे का छिड़काव कर रस्सी से बांध दिया.

बालोतरा में 3 लाख की चोरी

स्प्रे के छिड़काव से दोनों बेसुध हो गए. इसके बाद बदमाशों ने घर का सारा सामान बिखेर दिया. वहीं ज्योति के गले में पहने 2 तोला सोने की चेन, राधादेवी के गले में पहनी 2.5 तोला सोने की चेन, कानों के टॉप्स, एक अंगूठी, अलमारी में रखे 3 लाख रुपए नकद और समीप के कमरे में संचालित ब्यूटी पार्लर के गल्ले में रखे 4 हजार रुपए लूट लिए. करीब पौन घंटे बाद जब दोनों को होश आया तो लुटेरे मुख्य दरवाजा खोलकर भाग गए. सुबह जब इस वारदात का पता चला तो शहर में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया.

बता दें, कि इससे पांच दिन पहले 30 दिसंबर को वारदात स्थल से 250 फीट दूरी पर स्थित एक मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इधर चोरों ने 82 साल की वृद्धा के साथ मारपीट करने के बाद बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात में लुटेरों के वृद्धा के मुंह पर वार करने के बाद उसके मुंह से खून बहने लगा.

पढे़ं- सीकर: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद

वहीं पूरी घटना से मां और बेटी इतने सहम गए, कि वारदात के बाद जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो वे कुछ बताने की हालत में नहीं थे. फिर भी कोशिश कर उनसे वारदात की जानकारी ली गई. उन्होंने बताया, कि शनिवार सुबह 3 बजे मैं और मेरी मां कमरे में सो रहे थे. मैं गहरी नींद में थी और मां के चिल्लाने की आवाज आई तो उठी, तब तक दो-तीन युवकों ने मां के मुंह पर मुक्के मारने शुरू कर दिए और दोनों पर स्प्रे कर दिया. इसके कुछ सैकेंड बाद ही हम बेहोश हो गए. हमें रस्सी से बांध दिया और कमरे में रखा पूरा सामान उलट-पुलट कर दिया. हमारे शरीर पर पहने जेवरात निकाल लिए… इतना कहते ही 45 वर्षीय ज्योति गोस्वामी सिसक पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details