सिवाना (बाड़मेर). कस्बे में मंगलवार बोलेरो, कैंपर सहित दो गाड़ियों में सवार होकर आए लगभग 11 हमलावरों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर धारदार हथियारों और बंदूको से फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक छोटूसिंह गम्भीर घायल हो गया. वही एक व्यक्ति मालमसिंह मिठौड़ा चोटिल हो गया. जिन्हें बाद में मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने सिवाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बालोतरा रेफर कर दिया गया. यहां के चिकित्सक ने छोटूसिंह को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता गणपतसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत निवासी गुड़ानाल ने घटना को लेकर ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि मगंलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे मेरा पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह उम्र 24 साल और मेरे रिश्तेदार मालमसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी मिठौड़ा दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर पिंचर निकलवाने के लिए कस्बे के मोकलसर रोड पर स्थित पिंचर की दुकान पर गए थे. उसी समय 11 लोग तकरीबन आए और हमारी गाड़ी पर हमला कर दिया.