राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : आपसी रंजिश के चलते 11 लोगों ने मिलकर ली एक युवक की जान, 1 अन्य घायल - mutual rivalry news of barmer

बाड़मेर के सिवाना में आपसी रंजिश के चलते कुछ हमलावरो ने फायरिंग कर एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सिवाना बाड़मेर ताजा खबर बाड़मेर खबर barmer news sivana barmer news
सिवाना बाड़मेर ताजा खबर बाड़मेर खबर barmer news sivana barmer news

By

Published : Jan 1, 2020, 2:23 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे में मंगलवार बोलेरो, कैंपर सहित दो गाड़ियों में सवार होकर आए लगभग 11 हमलावरों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर धारदार हथियारों और बंदूको से फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक छोटूसिंह गम्भीर घायल हो गया. वही एक व्यक्ति मालमसिंह मिठौड़ा चोटिल हो गया. जिन्हें बाद में मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने सिवाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बालोतरा रेफर कर दिया गया. यहां के चिकित्सक ने छोटूसिंह को मृत घोषित कर दिया.

11 लोगों ने मिलकर ले ली एक युवक की जान

मृतक के पिता गणपतसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत निवासी गुड़ानाल ने घटना को लेकर ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि मगंलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे मेरा पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह उम्र 24 साल और मेरे रिश्तेदार मालमसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी मिठौड़ा दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर पिंचर निकलवाने के लिए कस्बे के मोकलसर रोड पर स्थित पिंचर की दुकान पर गए थे. उसी समय 11 लोग तकरीबन आए और हमारी गाड़ी पर हमला कर दिया.

यह भी पढे़ं- जयपुर: राजस्थान आवासन मंडल के 26वीं वार्षिक स्टेट लेवल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह

मृतक के पिता ने बताया कि स्कॉर्पियो के टायर का पिंचर बनवा रहे पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह और मालमसिंह पुत्र आमसिंह पर हमलावरो ने बंदूको से फायरिंग की. इतना ही नहीं लाठी और लोहे के सरियों से हमला भी किया. फायरिंग और मारपीट से गंभीर घायल हुए मेरे पुत्र छोटूसिंह की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. परिवार वालों ने मृतक के शव को सिवाना अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details