बारां. जिले के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के केलवाड़ा कस्बे में संचालित छात्रावास में वार्डन ने दलित छात्र और परिजनों के साथ मारपीट की है. इस घटना के बाद केलवाड़ा थाना के पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गए है..
बताया जा रहा है कि छात्र से मिलने उसके परिजन आए थे. जिसके बाद वार्डन ने उनके परिजनों के साथ भी मारपीट कर डाली. केलवाड़ा थाने में शनिवार को दर्ज कराए मामले में पीड़ित छात्र प्रताप बेरवा ने बताया कि वो कपिल छात्रावास में रहकर कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहा है.शुक्रवार को हॉस्टल वार्डन ने बाथरूम में कुछ अपशब्द लिखने की बात को लेकर उसके साथ डंडे से मारपीट कर दी थी. उसके बाद बच्चे ने अपने परिजनों को सूचना दी.