राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में वार्डन ने की दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला

बारां में वार्डन द्वारा दलित छात्र और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. थानाधिकारी का कहना है कि मारपीट दोनों पक्षों के तरफ से हुई थी. ऐसे में केस को दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Warden beat Dalit student, बारां न्यूज

By

Published : Aug 25, 2019, 9:00 AM IST

बारां. जिले के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के केलवाड़ा कस्बे में संचालित छात्रावास में वार्डन ने दलित छात्र और परिजनों के साथ मारपीट की है. इस घटना के बाद केलवाड़ा थाना के पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गए है..

बताया जा रहा है कि छात्र से मिलने उसके परिजन आए थे. जिसके बाद वार्डन ने उनके परिजनों के साथ भी मारपीट कर डाली. केलवाड़ा थाने में शनिवार को दर्ज कराए मामले में पीड़ित छात्र प्रताप बेरवा ने बताया कि वो कपिल छात्रावास में रहकर कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहा है.शुक्रवार को हॉस्टल वार्डन ने बाथरूम में कुछ अपशब्द लिखने की बात को लेकर उसके साथ डंडे से मारपीट कर दी थी. उसके बाद बच्चे ने अपने परिजनों को सूचना दी.

बारां में दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला

सूचना मिलते ही परिजन छात्रावास पहुंचे और मारपीट का विरोध किया तो वार्डन हेमराज मेहता और विद्यालय संचालक कौशल राठौर ने उसके पिता लालाराम, मां रेखा और दादाजी रामदयाल के साथ मारपीट किया और बच्चे का सारा सामान होस्टल से बाहर फेंककर हॉस्टल से निकाल दिया.

यह भी पढ़े: UAE ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया

वहीं थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि मामले की जांच शाहबाद पुलिस उपअधीक्षक कर रहे है. एएसआई महावीर प्रसाद भार्गव ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मामले को दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि बच्चे के परिजनों ने भी हॉस्टल संचालक से मारपीट की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details