राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

बारां जिले के अंता में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. शिक्षक नेताओं का कहना है कि नई पेंशन योजना को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा.

पुरानी पेंशन योजना, Antah news , राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, baran news

By

Published : Oct 11, 2019, 2:15 AM IST

अंता (बारां). शिक्षक संघ द्वारा दिये गए ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने सहित सामंत कमेटी की सिफारिश सार्वजनिक कर लागू करने की मांग की गई. यह रैली नई पेंशन योजना हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर निकाली गई.

पुरानी पेंशन योजना को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

बता दें कि शिक्षकों की रैली सीनियर स्कूल के सामने से शुरू हुई. इस रैली के दौरान 'एनपीएस हटाओ, ओपीएस लागू करो' की टोपियां लगाकर और हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की गई. यह रैली कोटा-बारां रोड से गुजरती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. इस अवसर पर शिक्षक नेताओं का कहना था कि नई पेंशन योजना को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. छबड़ा प्रतिमा विसर्जन हादसा: 16 घंटे बाद मिला दूसरे किशोर का शव

जिसके बाद में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नवनंद सिंह को ज्ञापन दिया गया. वहीं ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रघुवीर मीना,हरि प्रकाश मीना, कीर्ति गालव,संगीता चौहान, ओम मेरोठा, रामकिशन सहित कई शिक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details