राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः अंता में मरीज को लेने जा रही गाड़ी में लगी अचानक आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

बारां के अंता में सीसवाली क्षेत्र में मरीज को लेने जा रही टाटा मैजिक गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसके बाद चालक और उसके साथी ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बारां न्यूज, baran news

By

Published : Nov 4, 2019, 8:51 PM IST

अंता (बारां). जिले के सीसवाली थाना अंतर्गत सोकन्दा गांव में मरीज को लेने जा रही टाटा मैजिक गाड़ी में अचानक आग लग गयी. समय रहते चालक तथा उसके साथी ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. घटना के समय गाड़ी में कोई सवारियां नहीं थी, वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था.

मरीज को लेने जा रही मैजिक गाड़ी में लगी आग

बता दें कि सीसवाली थाना क्षैत्र के सोकन्दा गांव में मरीज को लेने जा रही टाटा मैजिक गाड़ी में बीच रास्ते में अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देखकर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने दोस्त के साथ गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं आग की लपटों से पूरी गाड़ी जलकर कबाड़ में तब्दील हो गयी.

यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट

गाड़ी मालिक रामलखन वैष्णव ने बताया कि सोमवार को वह अपने गांव पचेलकला से दोस्त रविन्द्र मीणा के साथ मरीज को लेने सोकन्दा गांव जा रहा था, गांव के पास दायी मुख्य नहर के पास नाले के समीप अचानक बीच रास्ते में ही गाड़ी में आग लग गई. आग लगने के बाद दोनों ने आग बूझाने का प्रयास किया लेकिन, वो सफल नहीं हो सके. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details