बारां. जिले के अटरू क्षेत्र में देर रात्रि को तालाब से बाहर निकले एक मगरमच्छ ने इलाके में हड़कम्प मचा दिया. मगरमच्छ दिखने के बाद लोगों की रात की नींद हराम हो गई. हालांकि मौके पर पहुंची वन विभाग ने टीम ने कड़ा मशक्कत के बाद अपने काबू में किया.
बताया जा रहा है कि अटरू इलाके में स्तिथ बुद्ध सागर तालाब से मगरमच्छ निकलकर सड़क पर आ गया. इस पर गांव वालों की नजर पड़ी जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसपर पुलिस ने मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को अपने काबू में किया और पकड़ कर ले गई.
एक साल से गांव के तालाब में रह रहा था मगरमच्छ...अचानक सड़क पर आ गया तो मच गया हड़कंप - बारां
जिले के अटरू क्षेत्र में देर रात्रि को तालाब से बाहर निकले एक मगरमच्छ ने इलाके में हड़कम्प मचा दिया. मगरमच्छ दिखने के बाद लोगों की रात की नींद हराम हो गई. हालांकि मौके पर पहुंची वन विभाग ने टीम ने कड़ा मशक्कत के बाद अपने काबू में किया.
एक साल से गांव के तालाब में रह रहा था मगरमच्छ
बता दें, करीब एक साल से ये मगरमच्छ इसी तालाब में दिखाई दे रहा था. इसकी सूचना भी स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को दे गई थी. मगरमच्छ के कारण तालाब में नहाने जाने वाले लोगों में दहशत सी बनी हुई थी. वन विभाग की टीम ने उस समय तो इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन, जब मगरमछ तालाब से निकलकर बाहर आया तो वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ कर नदी में छोड़वा दिया. गनीमत ये रही कि पिछले एक साल में मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है.