बारां. जिले में मंगलवार देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई. जिल कारण बुधवार को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. वहीं ठंडी हवाएं भी चली. साथ ही आसमान में बादल छाए रहे. जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. हालाकि हल्की बूंदाबांदी और आसमान में बादल छाए होने के कारण उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. लेकिन भीषण गर्मी से होने वाली परेशानी से लोगों को निजात मिल सकी है.
हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से मिली राहत
बारां में मंगलवार देर रात्रि को हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद बुधवार को तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली है. जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.
लोगों को गर्मी से मिली राहत
आपको बता दे कि बुधवार सुबह 10 बजे तक गर्मी का असर देखने को मिला, लेकिन जैसे ही दोपहर के वक्त आसमान में बादल छाए उसके साथ ही लोगों को गर्मी से निजात मिली. कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण बाजारों में पसरा सन्नाटे के बाद आज बाजारों में फिर से रौनक देखने को मिली. जहां दोपहर के समय लोग घरों के अंदर के रहने को मजबूर थे. वहीं लोग बाजारों में काम करते हुए देखे गए.