राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे बोलीं- 'भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाने वाली गहलोत सरकार हार का भी बनाएगी बड़ा रिकॉर्ड' - ETV Bharat Rajasthan News

बारां जिले के अंता में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लोगों को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है, इस बार चुनाव में हारने का भी कीर्तिमान बनाएगी.

Ex CM Vasundhara Raje
Ex CM Vasundhara Raje

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 8:14 PM IST

भुसावर में कांग्रेस पर बरसीं वसुंधरा

बारां/भरतपुर.जिले के अंता में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हुई. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला. राजे ने कहा कि गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है, इस बार हारने का भी कीर्तिमान बनेगा.

उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के भ्रष्टतंत्र ने राजस्थान को लगातार 5 साल पीछे धकेलना का काम किया है. देश में सबसे अधिक भ्रष्टाचार आज राजस्थान में है. राजस्थान में भी सबसे अधिक भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड अगर कहीं टूटा है, तो वह अंता की भूमि है. इस भ्रष्टाचार से हमारी जनता दुखी हुई है और हम लोग सब प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा राजस्थान इस भ्रष्टाचार के गड्ढे से निकलकर फिर अपने पैर पर खड़ा हो सके. भ्रष्टाचारी ही नहीं महिला, दलित अत्याचार, बेरोजगारी और पेपर लीक इन सब में भी गहलोत सरकार ने अपना कीर्तिमान बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि "मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि आने वाले समय में गहलोत सरकार हारने का भी कीर्तिमान बनाने जा रही है".

पढ़ें. राजस्थान में दंगाई जेल की जगह CM आवास में रेड कार्पेट पर चल रहे : PM मोदी

जल जीवन मिशन में घोटाला :पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम सरकार ने शुरू नहीं किया. बारां और झालावाड़ में अच्छी सड़क और ट्रेन की सुविधा भी केंद्र की मदद से बढ़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन में पीने के पानी के लिए पैसा भेजा, लेकिन इसमें भी काम नहीं हुआ. इसमें भी काफी घोटाला हुआ है, इसीलिए यह पानी लोगों तक नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि परवन सिंचाई परियोजना का काम भी हमने शुरू करवाया, यह 7000 करोड़ रुपए की योजना है, लेकिन इस शासन में काम नहीं हुआ. पूरे 5 साल धीमी गति से काम चला है. शिक्षा तंत्र में भाजपा के समय में सुधार हुआ था, अब हालत काफी बिगड़ गई है.

पिछले बजट की योजनाएं जमीन पर नहीं उतरीं :वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछले बजट में जितनी भी अशोक गहलोत की घोषणाएं थीं, वो जमीन पर नहीं उतरी हैं. हालांकि, बोलने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. हर जगह जाकर पत्थर लगाकर अपना नाम छोड़ रहे हैं. लोगों को कह रहे हैं कि जो मांगोगे, वह मिलेगा, 4 साल कुछ नहीं किया और अब लोगों के सामने हाथ-पैर जोड़कर लोक लुभावने वादे कर रहे हैं.

पढे़ं. PM मोदी का तंज- राजस्थान की जनता के जादू के सामने सीएम गहलोत की जादूगरी नहीं चल पाएगी

चिरंजीवी योजना में शामिल नहीं होना चाह रहे :राजे ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की नकल कर गहलोत सरकार चिरंजीवी स्कीम लेकर आई. सरकारी अस्पताल तो इससे जुड़ गए, लेकिन निजी अस्पतालों ने इससे जुड़ने से सख्त मना कर दिया. इस कारण ये है कि उन्हें विश्वास नहीं है कि सरकार उन्हें इतना पैसा दे पाएगी या नहीं.

झालावाड़ एयरपोर्ट के लिए पीएम मोदी से गुहार :वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से कहा कि झालावाड़ में हमारा एयरपोर्ट तैयार हो गया है. यहां पर 3000 मीटर की एयर स्ट्रिप बनी है. पर्याप्त भूमि का अधिग्रहण भी हो चुका है. उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया किया शेष कार्य भी करवा दिया जाए. आगे चलकर झालावाड़ भी मुख्य धारा से जुड़ जाएगा. राजे ने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

भुसावर में कांग्रेस पर बरसीं वसुंधरा: विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भरतपुर के भुसावर में जनसभा को संबोधित किया. वैर से बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में राजे चुनावी सभा की. वसुंधरा ने कहा कि मैं भरतपुर और धौलपुर की बहू भी हूं और समधन भी. गहलोत सरकार पर हमलावर होते हुए वसुंधरा ने कहा कि कांग्रेस राज में कोई कार्य फ्री में नहीं होता. यहां सभी कार्य एमएलए की सिफारिश से होते हैं. उन्होंने बीते 5 साल में राजस्थान में बढ़े अपराध, महिला अत्याचार, पेपर लीक जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्जा माफ करने की बात कही लेकिन वो भी नहीं हुआ, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, यहां पर बहन- बेटियां और छोटी बच्ची तक सुरक्षित नहीं हैं .

Last Updated : Nov 21, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details