राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रमोद जैन भाया ने की जनसुनवाई, कहा- लोगों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर - rajasthan

विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों से महीने में एक बार आवश्यक रूप से मुलाकात कर उनकी समस्या के निस्तारण के लिए भरोसा दिलाने वाले राजस्थान सरकार के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अंता विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह इलाके के लोगों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

प्रमोद जैन भाया ने की जनसुनवाई

By

Published : May 15, 2019, 10:46 PM IST

बारां. राजस्थान सरकार के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बुधवार को अंता विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई की. इस दौरान भाया ने आम जनता की समस्याओं को सुनते हुए शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है.

जन सुनवाई को लेकर सुबह 10 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. तकरीबन साढ़े 10 बजे मंत्री भाया जनसुनवाई के लिए अंता पहुंचे. यहां उन्होंने एक-एक कर लोगों की समस्या को सुना. इस दौरान लोगों की कई समस्याओं को लेकर उन्होंने तत्काल प्रभाव से निस्तारण भी करायाय. कई समस्याओं को लेकर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया. मुख्य रूप से मंत्री की सभा में चिकित्सा पानी और बिजली की समस्याएं ज्यादा देखने को मिली है.

प्रमोद जैन भाया ने की जनसुनवाई

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इलाके के लोगों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर है. लोगों की जन सुनवाई के लिए उनके द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र में तीन कार्यालय खुलवाए जा रहे हैं. जिसमें वह लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे. मुख्य रूप से अंता, सीसवाली और मांगरोल में यह कार्यालय खोले जाएंगे. जिसके लिए उनको भूमि भी मिल चुकी है.


भाया ने बताया की वह प्रत्येक महीने कोशिश कर दो बार लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने की कोशिश करेंगे.लेकिन अगर यह संभव नहीं हुआ. तो कम से कम एक बार जरुर लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने जनसुनवाई के दौरान लोगों को समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वस्त किया है.

गौरतलब है कि मंत्री प्रमोद जैन भाया ने विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों से महीने में एक बार आवश्यक रूप से मुलाकात कर उनकी समस्या के निस्तारण के लिए भरोसा भी दिलाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details