राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नितिन गडकरी ने नहीं स्वीकारा सांसद दुष्यंत सिंह का अनुरोध, लोग भुगत रहे खामियों का नतीजा - दुष्यंत सिंह

झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह के हाईवे की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए आचार संहिता लगने से पहले केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को टोल नहीं वसूलने के लिए पत्र लिखाकर अनुरोध किया था.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 25, 2019, 6:20 PM IST

बारां. राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या-27 पर गड्ढों से वाहन चालक परेशान हैं. हाईवे पर भारी भरकम गड्ढे होने के बावजूद भी वाहन चालकों को टोल देना पड़ रहा है. जिसके कारण वाहन चालक खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं.

झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह के हाईवे की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए आचार संहिता लगने से पहले केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को टोल नहीं वसूलने के लिए पत्र लिखाकर अनुरोध किया था. लेकिन केंद्रीय मंत्री ने दुष्यंत सिंह के इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया. यहां तक की ना तो हाईवे की हालत सुधरी है और ना ही टोल वसूली में कोई राहत दी गई है.

CLICK कर देखें VIDEO

राजस्थान और केन्द्र में पिछले 5 सालों तक भाजपा की सरकार थी. बारां-झालावाड़ सांसद भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र हैं. लेकिन बावजूद तमाम प्रयासों के जनता को कोई राहत नहीं पहुंचाई गई है. पिछले 2 सालों से खराब नेशनल हाईवे की हालत पर ना तो राज्य सरकार ने ध्यान दिया ना ही केंद्र ने सांसद के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए कोई सुधार किया.

दरअसल बारां से होकर गुजरने वाला नेशनल हाईवे-27 कोटा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर तथा मध्य प्रदेश के शिवपुरी और ग्वालियर तक जाता है.रोजाना इस हाईवे से हजारों वाहनों का निकलना होता है ऐसे में हाईवे का अच्छा रेवेन्यू होने के बावजूद भी सड़क खस्ता हाल है.

सांसद दुष्यंत सिंह का नितन गड़करी को पत्र लिखना भी चुनावी समय में लोगों की सहानुभूति बटोरना ही माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्डों के चलते उनके वाहनों को नुकसान हो रहा है बावजूद इसके उनसे पूरा टोल वसूला जा रहा है. वहीं दुष्यंत सिंह के चुनावी समय में किए गए प्रयास भी विफल नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details