राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : संदिग्ध अवस्था में किसान की मौत...जांच में जुटी पुलिस

बारां कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में एक किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. खेत में गये किसान को बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ पाया गया. जिसे बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By

Published : Jun 18, 2019, 2:45 PM IST

बारां में संदिग्ध अवस्था में खेत में किसान की मौत की जांच में जुटी पुलिस

बारां. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में एक किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. 22 वर्षीय महावीर नाम का किसान खेत में सरसों के डंठल चुनने के लिए गया था. इसी दौरान वो वहां बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला. जिसके परिजनों ने ट्रैक्टर की सहायता से किसान को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लेकर आये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

बारां में संदिग्ध अवस्था में खेत में किसान की मौत की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय महावीर नाम का युवक खेती का काम करता था और अपने ही खेतों पर सरसों के डंठल चुनने के लिए गया हुआ था. सोमवार शाम के समय जब परिजनों ने महावीर को फोन किया तो महावीर ने अपना फोन नहीं उठाया. इस पर परिजन महावीर को तलाशने के लिए खेत पर ही चले गये जब वहां जाकर देखा तो वो खेत पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था.

इस पर मृतक के भाई ने गांव में इस बात की जानकारी दी. जिस पर ट्रैक्टर की मदद से उसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बारां लाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. फिलहाल अभी तक मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.

इस पूरे मामले में किसान की मौत संदिग्ध मानी जा रही है. अभी तक मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. परिजनों ने इस मामले में किसी भी व्यक्ति से कोई रंजिश होने की बात से इनकार कर दिया है. वहीं पुलिस भी इस मामले में जुटी हुई हैं. फिलहाल पुलिस लू लगने से मौत की संभावना जता रही है.

युवक के शरीर पर कहीं पर भी किसी भी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं मिला हैं, लेकिन मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. फिलहाल पूरी घटना के बाद मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चें भी हैं. ऐसे में उनके लालन-पालन की परिजनों के लिए एक बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details