राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरज की तपिश में काम करने को मजबूर मजदूर - baran

बारां में आसमान से बरसती आग में मजदूर खुद को जलाकर मजदूरी कर रहे हैं. सूरज की तपिश के बीच जलते मजदूर अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर है. ऐसे में आजीविका के लिए कोई साधन नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में मजदूर मजदूरी कर रहे है.

सूरज की तपिश में काम कर रहे मजदूर

By

Published : Jun 11, 2019, 11:01 AM IST

बारां. जिले के बर्डिया बालाजी धाम के निकट मजदूर सुबह से लेकर शाम तक गर्मी के बीच अपना खून पसीना एक करते हुए. मजदूरी कर रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत की टीम इन मजदूरों से भीषण गर्मी में इनकी हकीकत को तलाशने के लिए उस जगह पहुंची. जहां 50 डिग्री के तापमान में मजदूर काम कर रहे हैं.

सूरज की तपिश में काम कर रहे मजदूर

वहीं गर्मी का असली अनुमान पत्थरों के बीच तपककर होता है. मजदूरों ने बताया कि परिवार का पेट पालना के लिए 50 डिग्री के तापमान में काम करने को मजबूर हैं.वहीं एक मजदूर ने बताया कि पत्थर का काम करते -करते उसकी एक आंख की समस्या हो गई है. वहीं शरीर पर कई जख्म हो गए हैं.

परिवार की जिम्मेदारी पुरी करने के लिए इन चुनौतियों का सामना करते है. मजदूरों में सरकार के नुमाइंदों के प्रति भी गुस्सा देखने को मिला. जोकि हर 5 साल में इन मजदूरों से कई वादे कर वोट लेने पहुंच जाते हैं. वहीं सरकारी योजना का कोई फायदा नहीं मिलने पर मजदूरों में जमकर आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details