राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: थाने में लगे बजरी के ढेर, नहीं हो रही नीलामी

बारां जिले के अंता पुलिस थाने में पिछले 6 महीने से जब्त की गई अवैध बजरी के ढेर लगे हैं. लेकिन उसकी अब तक नीलामी नहीं हो पाई है. जिसके चलते थाने की सूरत बिगड़ी हुई है और पुलिस थाने का मैदान अवैध बजरी से ढका पड़ा है.

थाने में लगे बजरी के ढेर, नहीं हो रही नीलामी

By

Published : Aug 14, 2019, 3:10 AM IST

बारां. जिले के अंता थाने में पिछले 6 महीने से पुलिस द्वारा जब्त की गई अवैध बजरी के ढेर लगे हैं. लेकिन पुलिस अब तक उसकी नीलामी नहीं कर पाई है. जिसके कारण पुलिस थाने की सूरत बिगड़ी हुई नजर आती है. कोर्ट ने अवैध बजरी खनन पर रोक लगाया था, जिस कारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी जब्त की थी. जो अब तक वैसी ही थाना परिसर में जमा है.

थाने में लगे बजरी के ढेर, नहीं हो रही नीलामी

पढ़ें- बारां में आपस में भिड़ी 2 बाइक, 3 घायल

पुलिस ने 6 महीने पहले अवैध बजरी से भरे 3 ट्रकों को पकड़कर माइनिंग विभाग को सुपुर्द किया था. जिन्हें माइनिंग विभाग द्वारा जब्त करके थाने में बजरी को खाली कराया गया था. उक्त बजरी की नीलामी नहीं होने के कारण 6 महीने से थाना परिसर में जब्त की गई बजरी के ढेर पड़े हुए हैं. जिस स्थान पर बजरी के ढेर जमा है वहां पर पुलिस के जवान बॉलीबाल खेलते थे. परन्तु बजरी के ढेरों के कारण बॉलीबाल खेलना भी बन्द हो गया है. ऐसे में इस अवैध बजरी का जल्दी ही निस्तारण किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details